चमोली (प्रदीप लखेड़ा): जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ईनामी/वाछिंत अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु कड़े दिशा-निर्देश दिए निर्गत किए गए है।
12 सितंबर को वादी द्वारा थाना गैरसैण पर आकर सूचना दी गयी थी कि उनकी नाबालिग पुत्री स्कूल गयी थी जो कि वापस घर नहीं आयी है व काफी ढूँढखोज के पश्चात भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है, वादी की तहरीर के आधार पर थाना गैरसैण में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा नाबालिग की सकुशल बरामदगी व बयानों के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमें गठित कर प्रकाश में आए अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश देकर लगातार प्रयास किए गये किन्तु अपराधी शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण ठिकाने बदल-बदल कर गिरफ्तारी से बचता रहा।
ईनामी/वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान को सफल बनाते हुए गैरसैंण पुलिस द्वारा दिनांक 04.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना गैरसैंण पर पंजीकृत मु0अ0सं0-10/2023, धारा 363/366/376 भादवि तथा 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त विक्की कुमार पुत्र सोबती राम निवासी ग्राम मेलाना परसाड़ी थाना गैरसैंण जिला चमोली उम्र 19 वर्ष को फरखंडे रोड गैरसैंण से किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 (पाँच हजार रूपये) का इनाम घोषित किया गया था। थाना गैरसैण पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मा0 न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी कराने के साथ ही धारा 82 CRPC (कुर्की की घोषणा) की गयी।