सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत का उत्तरकाशी पुलिस ने लिया तत्काल संज्ञान

उत्तरकाशी : दिल्ली निवासी एक युवती द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर बताया गया कि उनके परिचित एक व्यक्ति कई दिनों से घर से लापता चल रहे हैं, किसी परिचित द्वारा उनका उत्तराखण्ड (उत्तरकाशी) जाना बताया गया।

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ऑनलाइन शिकायत का संज्ञान लेते हुये उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार सूचना को उनकी फोटो के साथ तलाश हेतु सभी थानों/चौकियों को प्रेषित किया गया। साइबर सेल टीम का सहयोग लेते हुये पुलिस द्वारा सम्भावित स्थानों पर उक्त व्यक्ति की तलाश की गयी तो उक्त व्यक्ति को आज 02.11.2023 को थाना हर्षिल क्षेत्र से बरामद किया गया।

परिजनों को सूचित कर आज उन्हें दिल्ली निवासी रीता सिंह (शिकायतकर्ता) के सुपुर्द किया गया, मालूमात करने पर ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा दिल्ली में भी उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी, जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित थाने को भी सूचित किया गया। लापता व्यक्ति के वापस मिलने पर उक्त युवती द्वारा उत्तरकाशी/उत्तराखण्ड पुलिस की प्रशंसा करते हुये आभार प्रकट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.