देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (District Magistrate Savin Bansal) जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए सख्ती बरते हुएं है, चिकित्सालय में सफाई व्यवसथाओं सहित समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए संलल्पबद्ध है। डीएम की सक्रियाता से जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
कार्यदायी संस्था नामित किये जाने के उपरान्त युद्धस्तर पर कार्य आंगणन तैयार, शासन को प्रेषित करने की है तैयारी। काबुल हाउस पार्किंग क्षमता 350 वाहन, मल्टीपल ओटोमेटेड पार्किंग क्षमता 500 वाहन, के इस्टीमेट तैयार, अगले सप्ताह तक हो जाएगी टैण्डर प्रकिया शुरू जिलाधिकारी शहर की पार्किंग व्यवस्था सुधारने हेतु किए जा रहे कार्यों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं।
पार्किंग व्यवस्था हेतु एस्टीमेट मांगे गए हैं जो जल्द प्राप्त हो जायेंगे तथा एक सप्ताह के भीतर इस निमित धनराशि जारी कर दी जाएगी। काबुल हाउस पार्किंग क्षमता 350 वाहन, मल्टीपल ओटोमेटेड पार्किंग क्षमता 500 वाहन, की रहेगी जिसके लिए इसी सप्ताह टैण्डर प्रकिया शुरू कर ली जाएगी।