मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अंतर्गत महिला समूह को मिला विकास भवन में साप्ताहिक बाजार

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)। मुख्यमंत्री बहिना सशक्त योजना के अंन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत विकास भवन परिसर उत्तरकाशी में साप्ताहिक हाट बाजार में स्थानीय उत्पाद खीरा, बैगन, लौकी, तोरी, फूल गोभी,मशरूम आदि सब्जियां स्थानीय काश्तकारों के साथ – साथ स्वयं सहायता महिला समूहों लिये आय सृजन के सुअवसर पैदा कर रहे है|

मुख्य विकास अधिकारी जय किशन द्वारा कहा गया कि लोकल फॉर बोकल के अंन्तर्गत आजीविका कार्यों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादनों की अपार सम्भावनाओं को देखते हुये, आजीविका को बढ़ावा देने के लिए उनकी दृढ़ता छोटे – छोटे प्रयासों को सार्थकता की ओर क्रियान्वित कर रही है| साप्ताहिक हाट बाजार सात दिवसों में बुधवार व शुक्रवार को संचालित रहेगा | ऑर्गेनिक सब्जियों के उपयोग से जहाँ हम लोग निरोगी रह सकते है l वहीं शारीरिक दृष्टिकोण से यह हमारे लिये लाभकारी भी है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.