देहरादून। पेट्रोल पंप पर कार सवार ने टैंक फुल कराया। पैसे मांगने पर सेल्समैन को टक्कर मारकर आरोपी चालक भाग निकला। मामले में रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि महादेव फ्यूल लाडपुर के संचालक भुवनेश्वर प्रसाद ने तहरीर दी।
कहा कि 12 जुलाई को शाम चार बजकर दस मिनट पर दिल्ली नंबर की प्लेट लगी एक लग्जरी कार पहुंची। कार चालक ने टैंक फुल करने को कहा। सेल्समैन ने टैंक फुल किया तो उसमें 4770 रुपये का डीजल भरा। डीजल भरवाने के बाद चालक ने बिना भुगतान किए कार दौड़ा दी। सेल्समैन ने कार रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी टक्कर मारी।
इसके बाद आरोपी चालक कार लेकर भाग निकला। घायल सेल्समैन का अस्पताल में उपचार चल रहा है। भुवनेश्वर प्रसाद का कहना है कि उनके पंप पर अक्सर इस तरह की घटनाएं हो रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी।
जिस कार की नंबर प्लेट लगी है, वह घटना के वक्त एनसीआर में खड़ी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस कार की तलाश शुरू कर दी है।