सहारनपुर/नानौता। 62 वर्ष पूर्ण होने पर हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सेवानिवृत्त कर दिया जाता है, जिसमें उनको सेवानिवृत्ति पर विदाई तक का कोई प्रावधान नहीं था। लेकिन अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा जनपद सहारनपुर के जिला संरक्षक नरेन्द्र दत्त शर्मा ने माननीय जिला कार्यक्रम अधिकारी सहारनपुर से वार्ता कर यह सुनिश्चित किया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया जाना चाहिए। चाहे इसका समस्त खर्च हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से ही क्यों ना करना पडे।
इसी कड़ी में दिनांक 30/04/24 को बाल विकास परियोजना बलियाखेड़ी जनपद सहारनपुर में 6 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। जिसमें मा. जिला कार्यक्रम अधिकारी नन्दलाल जी, प्रभारी सीडीपीओ रीता सैनी, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा जनपद सहारनपुर पूनम शर्मा, जिला संरक्षक नरेन्द्र दत्त शर्मा एवं भारी संख्या में परियोजना बलियाखेड़ी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की।
सेवानिवृत्त होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में श्रीमती बालेश गौतम (बेरी तगा), श्रीमती शिब्बो देवी गांव (कोटा ), श्रीमती सुधारानी (नंदी फिरोजपुर ), श्रीमती विमलेश शर्मा (मड़की ), श्रीमती पूनम देवी (फीराहेडी), कार्यक्रम के पश्चात् आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की एक मीटिंग संगठन द्वारा ली गई जिसमें परियोजना बलियाखेड़ी ब्लाक अध्यक्ष पद हेतु सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एक स्वर में श्रीमती विमलेश चौधरी निवासी गांव जन्धेडी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसको स्वीकार करते हुए जिला अध्यक्ष पूनम शर्मा द्वारा उनको ब्लाक बलियाखेड़ी का अध्यक्ष घोषित किया गया। उनको एक सप्ताह में पूरी ब्लाक कमेटी बनाकर जिलाध्यक्ष महोदया को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।