देहरादून। डी आई टी विश्वविद्यालय के छात्र दीपेश सिंह कैरा ने यूपीएससी सिविल सेवा 2023 में 86 वा रैंक हासिल कर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश का नाम रौशन किया है । दीपेश सिंह कैरा डी आई टी यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर 2019 में स्नातक हुए और उसके बाद उन्हें अशोक लीलैंड में केंपस प्लेसमेंट मिला जिसमें 2020 के अंत तक कार्य किया। उसके बाद उन्होंने देहरादून में परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया।
दीपेश ने कोचिंग छोड़ स्वयं अध्ययन के माध्यम से तैयारी की , यह दीपेश का तीसरा प्रयास था , अपनी पिछली गलतियों से सीखते रहे और लगातार प्रयासों से जीतना सुनिश्चित किया । आखिरकार तीन साल बाद उनकी मेहनत और लगन रंग लाई और यूपीएससी में अपना नाम कमाया। दीपेश ने डीआईटी विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है
कि वह डी आई टी यूनिवर्सिटी में बने अपने दोस्तों और शिक्षकों के आभारी हैं जिन्होंने इस थका देने वाली और लंबी यात्रा के दौरान उन्हें प्रेरित किया, दोस्तों और डी आई टी के समस्त शिक्षकों ने सुनिश्चित रूप से इस उपलब्धि को हासिल करने में मदद की। इस मौके पर डी आई टी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जी रघुरामा ने दीपेश की मेहनत को सराहते आते हुए उनको बधाई दी और कहा कि उनको गर्व है
कि डी आई टी विश्वविद्यालय से इस तरह के छात्र आगे निकलकर नाम रोशन कर रहे हैं। डीन एलुमनाई नवीन सिंघल ने भी दीपेश को बधाई दी और कहा कि डी आई टी अपने छात्रों को इस तरह के कॉम्पेटिटिव एग्जाम्स के लिए प्रेरित करता है।