बॉबी पंवार समर्थकों ने जनसंपर्क किया तेज

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)। टिहरी लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों एवं समर्थकों का क्षेत्र भ्रमण एवं जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को टिहरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग क्षेत्र में जनसंपर्क कर बॉबी पंवार के पक्ष में वोट करने की अपील की , इसी क्रम में डामटा, नैनबाग , बर्नी गाड़ क्षेत्र के दर्जन भर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के पक्ष में वोट करने की अपील की।

इस दौरान बॉबी पंवार समर्थक राजेश बहुगुणा ने कहा कि बॉबी पंवार ने युवाओं के हितों के लिए सड़क से लेकर जेल तक लड़ाई लड़ी है, भ्रष्टाचार और रोजगार को लेकर उनको जनता का समर्थन मिल रहा है , साथ ही कहा कि आज कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ एक दर्जन से अधिक गांव में जनसंपर्क करके बॉबी पंवार के पक्ष में वोट करने की अपील की है। इस दौरान राजेंद्र नौटियाल, मुकेश गौड़, प्रदीप नौटियाल सहित अन्य समर्थक मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.