उत्तरकाशी: अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा थाना धरासू का वार्षिक निरीक्षण किया गया। एस0पी0 सर् द्वारा सलामी गार्द का मान प्रणाम लेते हुये गार्द का निरीक्षण किया गया, इसके उपरांत थाना परिसर, बैरिक, भोजनालय आदि की साफ-साफ का जायजा लिया गया।
थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा थाना परिसर के शस्त्रों व आपदा उपकरणों को भी चैक किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जवानों की शस्त्र कवायद परखी गई, अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुये रजिस्ट्रर व पत्रावलियों को अध्यावधिक करने व उचित रख-रखाव के निर्देश दिये गये।
थाने पर उपलब्ध आपदा उपकरणों/शस्त्रों को नियमित अन्तराल पर चैक कर साफ-सफाई करने तथा आपदा उपकरणों को आपातकाल स्थिति हेतु हर समय तैयारी की हालत में रखने के निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक/विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने तथा जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण व अनावश्यक लम्बित न रखने के निर्देश दिये गये।
वांछित/वारण्टी एवं ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर टीम गठित कर दबिश देने के निर्देश दिये गये, लम्बित माल मुकदमाती एवं वाहनों के निस्तारण हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान एस0पी0 सर् द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर सभी की समस्याएं सुनी गई,
इसके साथ ही उनके द्वारा सभी को साफ-सुथरी वर्दी धारण कर निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी करने व जनता के साथ सभ्य व्यवहार करने के निर्देश दिये गये, आगमी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर सभी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधियों पर लगातार निगरानी व प्रभावी चैंकिंग के निर्दंश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार, आशुलिपिक श्री अजय कुमार, व0उ0नि0 विनोद पंवार सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।