चमोली ( प्रदीप लखेड़ा ): अयोध्था से आये पूजित अक्षत को चमोली के 66 हजार परिवारों तक पहुंचायेंगे रामभक्त। सोमवार को गोपेश्वर में अयोध्था से आये पूजित अक्षत और प्रभु राम के दर्शन के लिए निमंत्रण देनें रामभक्त घर घर पहुंचे।
इस अवसर पर अक्षत अभियान के जिला अभियान प्रमुख अतुल शाह नें कहा की 500 वर्षो बाद भगवान राम 22 जनवरी को अपनें घर में विराजमान हो रहें हैं।
जिस हेतु अयोध्था से आये पूजित अक्षत और प्रभु राम की फोटो को 66 हजार परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, साथ ही सबको भगवान राम के दर्शन का करने का निमंत्रण देंगे। उन्होने कहा की सबके सहयोग से ही राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। चमोली जनपद के लोगो नें दिल खोलकर समर्पण किया। उन्होने सभी लोगो से 22 जनवरी को अपने घर में दीपावली मनाने का आह्वान किया।
इस अभियान के शुभारंभ पर जिला अभियान प्रमुख अतुल शाह, विभाग प्रचारक राहुल जी, नगर संघ चालक महेंद्र जी, नगर कार्यवाह अनिल जी, शांति प्रसाद भट्ट, विनोद भट्ट, ज्योति प्रसाद मैठाणी, मीना रावत, विनोद कनवासी, किशन सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।