मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार पहुंचकर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर से शिष्टाचार भेंट कर लिया आशिर्वाद

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज हरिद्वार स्थित हरिहर आश्रम कनखल पहुंचकर आचार्य महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशिर्वाद लिया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को पुस्तक भेंट की।

कैबिनेट मंत्री ने कहा साधु-संतों के आशीर्वाद से आध्यात्मिक शक्ति मिलती है, और सामाजिक जीवन में ये प्रेरणा देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा संतों का हृदय निर्मल होता है, संतों की शरण में आने से मन को असीम शांति प्राप्त होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.