Uttarakhand : 3177 गांवों में अब पहुंचेगी सड़क, धामी कैबिनेट में इन अहम फैंसलों पर लगी मुहर

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए। उत्तराखंड के3177 गांवों में अब सड़क पहुंचेगी। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड के 250 से कम आबादी वाले गांवों के लिए सरकार यह योजना लेकर आई है। उत्तराखंड में वर्चुअल रजिस्ट्री की शरुआत होने जा रही है। रजिस्ट्री के लिए अब रजिस्ट्रार ऑफिस जाना अनिवार्य नहीं होगा।

सीएम धामी की कैबिनेट में उत्तराखंड में हैलीपैड बनाने को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब निजी जमीन पर हेलीपैड तैयार किए जा सकेंगे। जमीन यूकाडा को लीज पर देने की भी सुविधा मिलेगी। हरिद्वार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए पद मंजूर किए गए हैं। दोनों मेडिकल कॉलेजो के लिए 1900 पदों को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है।

उत्तराखंड में स्कूलों के सौंदर्यकरण के लिए भी फैसला लिया गया है। स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूल बनाया जाएगा। सरकार ने 240 करोड़ रुपए से 559 स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूल बनाने का फैसला लिया है। 1500 से 2000 अस्थाई शिक्षक भर्ती होंगे। साथ ही शिक्षकों के लिए प्रति पीरियड 200 से 250 रुपए मानदेय होगा।

पहले तीन बिंदुओं पर चर्चा

कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु…

 

सीएम धामी ने जिन सीटों पर किया प्रचार वहां खिला कमल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान और मध्यप्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीटों पर प्रचार किया, वहां भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। धामी ने दोनों राज्यों में इन सभी विधानसभा चुनाव में रोड शो और चुनावी जनसभाएं की। राजस्थान में सांगनोर से भजन लाल शर्मा, झोटवाड़ा से राज्यवर्द्धन राठौर, विराटनगर से कुलदीप, सांगोद से हीरालाल नागर, रामगंजमंडी से मदन दिलाव और डग से कालूराम विजयी रहे। मध्यप्रदेश में धामी इंदौर दो, खुरई और सागर विधानसभा सीट पर प्रचार किया। इन तीनों सीटों पर भाजपा को जीत मिली। धामी ने दोनों राज्यों में नौ विधानसभा सीटों पर प्रचार किया, जहां पार्टी को जीत मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.