चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा)। बदरीश-कीर्ति-संस्कृत-महाविद्यालय डिम्मर सिमली में छात्र परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर आशीष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष पद संस्थान महाविद्यालय पर पंकज, महासचिव प्रेमचन्द्र, संयुक्त सचिव नेहा कान्ति, कोषाध्यक्ष सुनील, सांस्कृतिक सचिव शालिनी,
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मयंक के निर्विरोध निर्वाचित होने पर सभी ने बधाई दी, इस अवसर पर महाविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी कैलाश देवली, ने निर्वाचित छात्रों को घोषणा की समीर मिश्रा ने निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण किया, सभी पदाधिकारियों ने निर्वाचित पदों के लिए शपथ ग्रहण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा०एम०आर०पुरोहित ने छात्रों को अपने सम्बोधन में कहा कि देश के लिए एक अच्छे नागरिक बनने की आज पहली आवश्यकता है, शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो राष्ट्र को अच्छे मार्ग पर ले जाने में समर्थ है, भारत के भविष्य वर्तमान के छात्र ही है , इसलिए छात्रों का उत्तरदायित्व अधिक बढ जाता है, छात्रों ने भी करतल ध्वनि से प्राचार्य के वक्तव्यों को गुरुमंत्र समझ कर स्वागत किया, छात्रों में उत्साह और उमंग के संचार से शिक्षक प्रसन्न हुऐ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक इन्द्रलाल आर्य, डा०रमेश कुमार, दीपा डिमरी, बिपिन, ज्योतिष विभाग के दिवाकर डिमरी, एवं छात्र दीपक पाण्डे, अंशू, सचिन,संदीप,मानसी, प्रेरणा, आरती, दीपक अभिषेक, विपुल, सुनीता, आदि उपस्थिति थे।