CRIME : शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर दस दुपहिया बरामद किए

देहरादून (एजेंसी)। रायपुर थाना पुलिस ने एक शातिर वाहर चोर को गिरफ्तार किया। उससे चोरी किए दस दुपहिया वाहन बरामद हुए हैं। आरोपी पूर्व में जेल जा चुका है। नौ महीने की सजा काटने के बाद कुछ महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी पर गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई करते हुए उसे जिला बदर किया जाएगा। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि वाहन चोरी को लेकर 29 अक्तूबर को पवन थापा ने राजपुर थाने में और चार नवंबर को राहुल सिंह, दिलराम सिंह, राकेश कुमार ने रायपुर थाने में केस दर्ज कराया।

पुलिस ने जांच करते हुए वाहन चोरी के स्थानों के आसपास के करीब 90 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान एक ही आरोपी नजर आया। पुलिस ने पुराने वाहन चोरों का डाटा खंगाला। इस दौरान पता पता लगा कि चोरी की वारदातों को विनीत सजवाण (28) निवासी गढ़वाली कॉलोनी अंजाम दे रहा है।

उसके घर पर कई बाद दबिश दी गई। पता लगा कि आरोपी नशे का आदी है काफी दिनों से अपने घर नहीं आया है। रविवार को आरोपी को सीक्यूएआई तिराहे के पास चोरी के एक दुपहिया के साथ गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी कि गए कुल दस दुपहिया वाहन बरामद किए। चोरी किए वाहनों को उसने ओली रोड, रायपुर के जंगल में छिपा दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.