देहरादून। विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड में महानिदेशक के पद पर झरना कमठान की नियुक्ति होने पर पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने उनसे देहरादून में मुलाकात की और तुलसी का पौधा उपहार में भेंट कर बधाई दी।
डॉ सोनी ने कहा शिक्षा से ही समाज व जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता हैं इस पद पर दूरगामी अच्छी सोच के व्यक्ति रहेंगे तो निश्चित ही शिक्षा में सुधार आएगा और नौनिहालों का भविष्य सुधरेगा।
डॉ सोनी ने महानिदेशक झरना कमठान से उम्मीद जताई कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कर शिक्षक शिक्षिकाओं में नई ऊर्जा का संचार कर उत्साहपूर्वक कार्य के लिए प्रेरित करेंगे। डॉ सोनी के पौधा उपहार में देने के कार्य से प्रभावित होकर झरना कमठान ने पौधा लेते हुए डॉ सोनी का धन्यवाद अदा की।