लोकसभा चुनाव 2024 हेतु भाजपा ने बनाया प्लान, कांग्रेस को ऐसे देंगे मात

देहरादून(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने प्लान बनाया है। हारी हुई विधानसभा सीटों पर बीजेपी का विशेष फोकस है। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हारी हुई 23 सीटों पर लोकसभा चुनाव में बढ़त बनाने के लिए पार्टी सांसदों को मैदान में उतार दिया है।

पार्टी ने विधानसभा में सांसदों के प्रवास का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस दौरान सांसद विधानसभा के सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर हारे हुए बूथों की पहचान करेंगे। साथ ही एक एक बूथ की जिम्मेदारी अलग अलग कार्यकर्ताओं को दी जाएगी। विदित है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में राज्य की पांचों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी हाई कमान ने सांसदों को हारी हुई सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन कई सांसद अभी तक अपने क्षेत्रों में प्रवास करने नहीं गए थे।

एससी-एसटी सम्मेलन भी करेगी भाजपा : पार्टी ने एससी एसटी वर्ग के मतदाताओं को रिझाने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं में सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इन सम्मेलनों में पार्टी के सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, पार्षद, प्रधान के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी, अनुसूचित एवं जनजाति प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। 19 नवंबर को देहरादून और 20 नवंबर को हल्द्वानी में यह सम्मेलन आयोजित होंगे।

सांसदों का यह रहेगा प्रवास कार्यक्रम : हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक 6, 7 और 8 नवंबर को हरिद्वार ग्रामीण, खानपुर, ज्वालापुर सीट, गढ़वाल सांसद तीरथ रावत 7,8,16 नवंबर को द्वाराहाट, बद्रीनाथ, अल्मोड़ा। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल 8,9,15,16 नवंबर को भगवानपुर, मंगलौर, पिरान कलियर, बाजपुर। नैनीताल सांसद अजय भट्ट 15,16,17 नवंबर को खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा, हल्द्वानी सीट।

अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा 6,7,8 नवंबर को लोहाघाट, धारचूला, पिथौरागढ़, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी 6,7,8 नवंबर को झबरेड़ा, लक्सर, जसपुर, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह 8,7,16 नवंबर को प्रतापनगर, यमुनोत्री, चकराता का प्रवास तय किया गया है।

विधानसभा चुनावों में हारी हुई 23 सीटों पर लोकसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए सांसदों का प्रवास कार्यक्रम तय कर दिया गया है। हारी हुई सीटों पर 60 प्रतिशत मत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है। -महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

Leave A Reply

Your email address will not be published.