भवाली- युवा एकता मंच भवाली व उत्तराखंड बेरोजगार संघ (Uttarakhand Unemployed Association) द्वारा लंबे समय से कि जा रही खेल मैदान सहित अन्य 4 सूत्रीय मांगो में से अब एक मांग मान ली गई हैं जिसके तहत भवाली पालिका मैदान में अनावश्यक वाहन पार्किंग व निर्माण सामग्री रखने मे प्रतिबंध लगा दिया गया हैं।
जिसपर युवा मंच अध्यक्ष कबीर साह ने पालिका का धन्यवाद किया और कहां आशा करते हैं अन्य मांगे भी पूरी की जाएगी, बेरोजगार संघ अध्यक्ष पवन रावत ने कहां की अभी युवाओ की सिर्फ एक ही मांग पूरी की गयी हैं खेल मैदान की मांग पूरी नही होने तक लड़ाई जारी रहेगी।
वही पालिका का कहना हैं की नंदा देवी महोत्सव के समापन के बाद सख्ती से नियम लागू कराये जाएंगे। इस दौरान पवन रावत, कबीर शाह, नितेंन्द्र बिष्ट, प्रदीप आर्या, संजय बर्गली आदि युवा मौजूद रहें।