नेशनल गेम्स में मेडल प्राप्त कर आए पैरालंपिक खिलाड़ियों का किया सम्मान

देहरादून: होटल द ग्रेट इंडियन ढावा में पैरा‌लिम्यिक ऐसो ऐशिएन ऑफ उत्तराखंड में आर्यन वेलफेर ऐसो ऐशिएन एवं तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तद्भावधान में 13 वी नेशनल जूनियर व सब जूनि‌यर पैरा चैंपियन चैपियनशिप 2024के पैश खिलाडियों को सम्मानित किया गया. 13 वीं नेशनल पेरा खिलाडि‌यो सब जूनियर खिलाडि‌यो में कांन्तिरावा स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड की टीम में 8 जूनियर पैरा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.

इनमें भारती अग्रवाल हरिद्वार से गोला फेंक फेक चक्का फेंक गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल मिला माणिक सिल्वर मेडल गौरवब्राउन मेडल किया प्रति‌भागी खिलाडी आर्यन आनन्द को सभा की आर्य हरिद्वार गोला चरका में मटर की ब्राउन मेडल और दीपाशु कुमार, रजत कुमार ने मेडल जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया आज इनको सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैंट विधानसभा से विधायक सविता कपूर सहित राज्य मंत्री विनोद उनियाल व पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र आनंद मौजूद रहे आर्यन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी को स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

खिलाड़ियों सहित इस मौके पर कोच भारत कुमार आदे‌श डबराल सन्दीप चौधरी व टीम मैनेजर कुलदीप सिंह जोनी कुमार को भी सम्मानित गया इस मौके पर पैरालंपिक संगठन का उत्तराखंड के अध्यक्ष जेएस, सचिव अमिता सिंहउ पाध्यक्ष – उमेश ग्रोवर पवन कुमाराव कोच प्रेम कुमार साथ में गीतिका आनन्द आरायन वेल्फायर संगठन सेक्रेट्री राहुल आनंद का आशीष जैन शलभ जैन गौरव नागपाल सुमित गुप्ता आकाश मित्तल मौजूद रहे वही कार्यक्रम संचालन प्रिया गुलाटी ने किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.