वाराणसी : मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में देवी के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा-अर्चना की। साथ ही सीएम ने काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में भी हाज़िरी लगाई।
सीएम ने सावन में भी तीन बार बाबा का दर्शन किया था। गोरक्षपीठाधीश्वर ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर देश-प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाई जी अन्न क्षेत्र का उद्घाटन करने के बाद दुर्गा मंदिर में देवी के कुष्मांडा स्वरूप का दर्शन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्तिक मास में मंगलवार को काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में शीश नवाया।
इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, यहां गर्भगृह में गोरक्षपीठाधीश्वर ने बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन अर्चन व जलाभिषेक किया।