विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार द्वारा ली जा रही युवाओं/छात्रों से कोचिंग के नाम पर व स्वास्थ्य बीमा पर 18-18 फ़ीसदी जीएसटी में से राज्य को मिलने वाली 9-9 फ़ीसदी एसजीएसटी माफ करने को लेकर मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी, विकासनगर श्री विनोद कुमार को सौंपा।
नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोचिंग लेने वाले छात्रों/युवाओं पर 18 फ़ीसदी जीएसटी एवं इसी प्रकार स्वास्थ्य बीमा कराने पर 18 फ़ीसदी जीएसटी (जजिया कर) लगाया हुआ है, जो कि किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं है। नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि उच्च शिक्षा की कोचिंग लेने व अपने स्वास्थ्य का बीमा कराने पर पर इतना भारी भरकम टैक्स निश्चित तौर पर 5 किलो मुफ्त वाला राशन जनता पर भारी पड़ रहा है।
नेगी ने कहा कि इंजीनियरिंग/ डॉक्टर्स/ वकालत/अकाउंटेंसी/आर्म्ड फोर्सज आदि तमाम क्षेत्रों में कोचिंग लेने वाले छात्रों के अभिभावकों पर यह बहुत बड़ा कुठाराघात है। होना तो यह चाहिए कि कोचिंग एवं स्वास्थ्य बीमा आदि आवश्यक आवश्यकता/महत्वपूर्ण मामलों में कोई टैक्स नहीं लगना चाहिए। यह जजिया कर निश्चित तौर पर देश/प्रदेश के लिए शर्मसार करने वाली बात है।
हर अभिभावक का यह सपना होता है कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा/उच्च शिक्षा प्रदान कराये, लेकिन सरकार द्वारा यह कुठाराघात अभिभावकों/उनके बच्चों के कदम आगे बढ़ने से रोक देता है। घेराव प्रदर्शन में एम-विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, अनुपम कपिल, एम.ए. सिद्दीकी, सलीम मुजीबुर्रहमान, गजपाल रावत, सुधीर गौड, मोहम्मद असद, प्रोवीर दास, मोहम्मद नसीम मोहम्मद, गयूर, मोहम्मद इस्लाम, नानक सिंह, गोविंद सिंह नेगी, मुकेश पसपोला, राम सिंह तोमर, एस.एन.शर्मा, मनीष नेगी, विनय गुप्ता, प्रवीण शर्मा पिन्नी, अंकुर वर्मा, रूपचंद, बिल्लू गिल्बर्ट, नरेश ठाकुर, भीम सिंह बिष्ट, विनोद जैन, शमीम, गफूर, भूरा, भजन सिंह नेगी, प्रमोद शर्मा, मनान, बी एम डबराल, समून, विनोद रावत, भजन सिंह नेगी, चौ. मामराज, नितिन प्रधान, जयपाल सिंह, संतोष शर्मा, सुरजीत सिंह टिम्मू, कुंवर सिंह नेगी, अशोक गर्ग, अंकुर चौरसिया, मनीष भटनागर, जाबिर, सुशील भारद्वाज, रोबिन आदि मौजूद थे।