दो सूत्रीय मांगो को लेकर ठेकेदार संघ थराली का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरु

गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): राजकीय ठेकेदार संघ थराली अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कर्मिक धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। तय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय ठेकेदार संघ सिंचाई खंड थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता तथा 3 वर्षों से कार्यरत प्रभारी अधिशासी अभियंता के द्वारा किए गए आय- व्यय,वित्तीय अनियमितताओं की एसआईटी जांच की मांग को लेकर सिंचाई खंड परिसर थराली में अनिश्चितकालीन कर्मिक धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं।

ठेकेदारों का आरोप है कि सिंचाई खंड थराली के सहायक अभियंता राजकुमार चौधरी विगत 3 वर्षों से प्रभारी अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत है जिनके द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने हेतु समाचार पत्रों में निवेदन प्रकाशित किए बगैर अनुबंध गठित कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया और प्रभारी द्वारा कर्मचारी नियमावली के विरुद्ध यहां पर राजनीति की जा रही है जबकि उक्त कर्मचारी के खिलाफ कई बार शासन -प्रशासन को अवगत कराया गया किंतु अभी तक कोई कार्रवाई न होने के कारण ठेकेदारों को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है

ठेकेदारों का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आगे उग्र आंदोलन के लिए वाद्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आज पहले दिन धरने पर पुष्कर सिंह फर्शवाण अध्यक्ष राजकीय ठेकेदार संघ,महावीर बिष्ट,लखन रावत, महिपाल सिंह,हरिकृष्ण पांडे,गंगा सिंह, सुजान सिंह भंडारी, तेजपाल,केदारदत्त कुनियाल,, किशोर कुनियाल,देवेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, हरीश सिंह आदि बैठे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.