ऋषिकेश: देवभूमि मां गंगा चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्वामी नारायण आश्रम में महाराज सुनील भगत जी के सानिध्य में बड़े धूमधाम से हरियाली तीज पूरी संस्था और स्वामी नारायण आश्रम की सभी महिलाओं व स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाओं के साथ मनाई l संस्थापक अध्यक्ष रीना उनियाल की अध्यक्षता में सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत हुई, दीप प्रज्वलित और आए मेहमानों को शोल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया
स्वामी नारायण आश्रम में महाराज भगत जी का कोषाध्यक्ष योगेश उनियाल ने गंगाजली भेंट व शोल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया l महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमे किए और सभी महिलाओं ने मेहन्दी लगवाई, मेहँदी प्रतियोगिता भी रखी गई l फर्स्ट, सेकंड, थर्ड आए वाले प्रतिभागियों को उपहार भेंट किए गए
लहरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा- पौधों का रोपण करने के बाद अपने बच्चों की तरह करें, पेड़ की सेवा तभी होगा उत्तराखंड हरा भरा इस अवसर पर गंगा आरती ट्रस्ट ऋषिकेश के अध्यक्ष हरिओम ज्ञानी जी, राम कृष्ण पोखरियाल, गजेंद्र कंडयाल, सरोज डिमरी, लक्ष्मी सेमवाल, अनिता तिवाड़ी, रेखा सजवान, अमिता उनियाल, नीलम, निर्मला, योगेश उनियाल, बबीता सकलानी, मधु , रेखा चौबे, रश्मि, ज्योति, रेश्मा, ममता नेगी, महिपाल बिष्ट, आराधना, गीता, आदि मौजूद रहे l