देहरादून: यूनिवर्सिटी वूमेंस एसोसिएशन (जी. डब्ल्यू.आई जेनेवा, स्वीटजरलैण्ड से संबद्ध) की देहरादून इकाई द्वारा राजेश्वर नगर के गौतम बुद्ध पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 50 पेड लगाये गये। जिनमें कुछ फलदार पेड़ जैसे जामुन, अमरूद, कचनार, आंवला तथा कुछ सजावटी सिल्वर ओक, गुडहल आदि के पेड़ लगाए गये। इस अवसर संस्था भी अध्यक्ष मोहनी शर्मा, चेयरपर्सन दलजीत कौर, सिन्धू गुप्ता, मधु मदान एवं भाकियू एकता शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा उपस्थित रहे।
इस कार्यकम का आयोजन सोनिया आनंद रावत ने किया। संस्था की सभी पदाधिकारियों का सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने मोमेंटो एवं शाल ओढ़ाकर इस सफल आयोजन हेतु सम्मानित किया। संस्था की सभी सदस्यों ने भी श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में जो भी कार्यक्रम संस्था आयोजित करेगी उसमें सुरेंद्र दत्त शर्मा को विधिवत निमंत्रण दिया जाएगा। उपरोक्त संस्था समय–समय पर बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम आयोजित करती हैं।