देहरादून: वर्ष-दर-वर्ष आधार पर कार्य-निष्पादन के उल्लेखनीय तथ्य: कुल कारोबार में 7.10% की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹2,08,331 करोड़ रहा। कुल जमा में 5.59% की वृद्धि हुई तथा खुदरा सावधि जमाओं में 10.15% की पर्याप्त वृद्धि परिलक्षित हुई। कुल अग्रिमों में 9.24% की वृद्धि हुई, जबकि रैम अग्रिमों में 15.69% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। खुदरा अग्रिमों में 22.99% की वृद्धि हुई और एमएसएमई अग्रिमों में 13.63% की वृद्धि हुई। सकल अग्रिमों में रैम अग्रिम (%) 292 बीपीएस बढ़कर 49.57% से 52.49% हो गया। परिचालन लाभ में 23.35% और शुद्ध लाभ में 18.95% की वृद्धि हुई।
सकल एनपीए अनुपात में 208 बीपीएस और निवल एनपीए अनुपात में 36 बीपीएस का सुधार हुआ। बैंक का ऋण जमा अनुपात 244 बीपीएस बढ़कर 70.32% से 72.76% हो गया। तिमाही दर तिमाही आधार पर कार्य-निष्पादन के उल्लेखनीय तथ्य: शुद्ध लाभ में 30.94% की वृद्धि हुई। शुद्ध ब्याज आय में 23.37% की वृद्धि हुई। निवेश पर प्रतिफल (%) में 23 बीपीएस का सुधार हुआ। बैंक के निवल ब्याज मार्जिन-निम (%) में 37 बीपीएस का सुधार हुआ। औसत आस्तियों पर प्रतिफल (%) में 12 बीपीएस का सुधार हुआ। सीआरएआर (%), 14 बीपीएस बढ़कर 17.16% से बढ़कर 17.30% हो गया।
वित्त वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही में प्रमुख घटनाक्रम: बैंक ने भारतीय सेना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जिसके अंतर्गत सेवारत कर्मियों और पेंशनभोगियों के लिए सर्वश्रेष्ठ वेतन पैकेज प्रस्तावित किया गया। बैंक ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार ऋण देने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ गठजोड़ किया। बैंक ने ग्राहकों के धन सृजन हेतु स्टॉक और म्यूचुअल फंड निवेश के लिए मेसर्स फिसडम के साथ सहकार्यता किया। बैंक ने मोबाइल एटीएम आरंभ किया। नई पीढ़ी के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बैंक ने सफदरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली में मॉडल शाखा आरंभ की।