सोमेश्वर(अल्मोड़ा): अपने सोमेश्वर विधानसभा प्रवास के दौरान आज कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्य ने शीतलाखेत के सल्ला रौतेला गाँव मे सेब फल पट्टी का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकापर्ण किया।उन्होंने सेब उत्पादक चेतन स्वरुप सिंह मेहरा की तारीफ करते हुए कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि क्षेत्र के किसान आत्मनिर्भर बन रहे है।जानकारी देते हुए बताया कि शितलाखेल में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत यहां पर सेब फल पट्टी स्थापित किए जाने की घोषणा की गई थी जिसका की आज लोकापर्ण किया गया है।
यहां 10 किसान सेब का उत्पादन कर रहे है जो कि उच्चकोटि के हैं।कहा कि आज क्षेत्र के लोगो को इन कृषकों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है ताकि वह भी अपने स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आर्थिकी को बढ़ा सकें।कहा कि राज्य सरकार सेब उत्पादकों के लिए लगातार काम कर रही है।आज राज्य के सेबो की मांग देश के साथ ही विदेशों में भी काफी बढ़ी है। वहीं कैबिनेट मंत्री ने शीतलाखेत में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज भवन का निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्हें कार्य को गुणवत्ता के साथ करने और तय समय सीमा के भीतर करने के दिशा निर्देश दिए।बताया कि 2025 तक महाविद्यालय तक भवन का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।शीतलाखेत क्षेत्रवासियों की लंबे समय से एक क्षेत्र में एक महाविद्यालय की मांग थी क्योंकि क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के ना होने से उन्हें मुख्यालय अल्मोड़ा या अन्यत्र दूर जाना पड़ता था लेकिन महाविद्यालय के बन जाने से यहां के छात्रों को लाभ मिलेगा।
उन्हें कहीं अन्य जगह पर अपनी उच्च शिक्षा लेने के लिए नही जाना पड़ेगा।कहा कि अभी महाविद्यालय का निर्माण काम चल रहा है जो कि अगले साल बनकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा,उद्यान निरीक्षक ऋचा जोशी,निरीक्षक गौरीदत्त जोशी,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चिलवाल,महामंत्री ललित तिवारी,विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, प्रधानाचार्य डी. आर.शर्मा,एस. एम. सी. अध्यक्ष गोपाल दत्त पाठक,परियोजना प्रबंधक हरीश प्रकाश,खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला,पीटीए अध्यक्ष माला शाह,जिला पंचायत सदस्य प्रताप बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृपाल नयाल, मंडल उपाध्यक्ष गणेश जलाल, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अशोक जलाल, कृपाल बिष्ट, प्रताप सिंह बिष्ट, सुरेश बोरा गोपाल सिंह, कमल गिरी सहित अधिकारीगण ,पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।