देहरादून। केंद्रीय बजट को कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने देश की तरक्की की बजाय सिर्फ केंद्र सरकार को बचाने वाला बजट करार दिया। कहा कि ये बजट सरकार की कमजोरी और अस्थिरता को दिखाने वाला बजट है। इस बजट में अर्थव्यवस्था और रोजगार की सेहत को सुधारने का कोई इंतजाम नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शहरी विकास, ग्रामीण विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, एमएसएमई, निवेश, ईवी स्कीम को लेकर बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है। चीन से आयात के ऐतिहासिक स्तर पर बढ़ने से एमएसएमई सेक्टर संकट में है।
इस समस्या का समाधान खोजने का कोई प्रयास बजट में नहीं हुआ। आम लोगों की पहुंच से दूर होती शिक्षा व्यवस्था को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। युवाओं का कौशल बढ़ाने को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। कहा कि कोविड के बाद के बजट में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के तहत 17778 ग्रामीण और 11024 शहरी वेलनेस सेंटर, 602 अस्पतालों में क्रिटिकल केयर यूनिट की घोषणा की गई थी। आज तक उस दिशा में कुछ नहीं हुआ है। न ही इस बजट में इसे लेकर कोई योजना है। भाजपा केवल जनता को ठगने की कार्यवाही में व्यस्त है।