भीषण अग्निकांड से प्रभावित परिवार से विधायक दुर्गेश्वर लाल ने करी मुलाकात

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा): शनिवार को विकास खण्ड मोरी के बगाण क्षेत्र के डगोली गांव में विगत दिनों हुई भीषण अग्निकांड से प्रभावित परिवार से पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना, अपने स्तर से राहत सामग्री विस्तर,खाद्य सामग्री पिड़ित परिवार को दी तथा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि सरकार से उचित से उचित सहायता प्रदान करवाई जायेगी अटल आवास, प्रधानमंत्री आवास को प्राथमिकता के तौर पर पिड़ित परिवार को दिलाया जाएगा।

अग्निकांड में कुमदास का बहुमंजिला मकान कुठार उसमें रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मोरी इश्वन पंवार , संजय रावत, सुमन रावत, राकेश चौहान, उमेन्द्र आस्टा, विनोद रावत, सुमित चौहान, बचन रावत, रणवीर राठौर, जगदीश, सैनुराम, हरपाल, सूरदास, दीपेन्द्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.