पौराणिक राजा रघुनाथ मेला टुंगराथात मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा): उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत गोडर पट्टी के टुंगराथात मे पौराणिक राजा रघुनाथ मेला टुंगराथात (टुंगरा की जातर )का भव्य आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में प्रकृति की गोद में स्थित रमणीय स्थल टुंगराथात मे श्रद्धालुओं पहुंचे थे ,मेले में चार पट्टीओ गोडर, हातड, मुंगर् संति और इडवालस्यू सहित दुरदराज क्षेत्र से लोग पौराणिक मेले में पंहुचे और लोक कलाकारों द्वारा गाए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पौराणिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस दौरान भरतवानो कि ध्याडियो के राजा रघुनाथ महाराज जी को सोने का छतर भेंट एवं तान्दी नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक गायक अजु तोमर, लोक गायिका सीमा चौहान एवं परिमा राणा के गीतों खूब नृत्य करते नजर आए। कार्यक्रमों में लोक गायकों के द्वारा गाए गए गानों का आनंद लिया, साथ ही क्षेत्र विकास के लिए कई घोषणाएं जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई। टुंगरा की जातर में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सत पाल महाराज वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे और यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की राजा रघुनाथ मेला स्थल पहुँचने पर मेला मन्दिर समिति सदस्यों व क्षेत्र वासियों ने अतिथियों का भव्य, दिव्य व जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। मेला मंदिर समिति की माँग पर प्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्तर पर सहयोग करने का अश्वासन दिया।

वहीं इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रत्येक वर्ष होने चाहिए जिससे क्षेत्र का विकास और लोक संस्कृति के बारे में अबकी पीढ़ी को रूबरू कराया जा सके। इस दौरान राजा रघुनाथ मेले मे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सतेन्द्र राणा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, नौगांव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजवीन पंवार, सरदार सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष भाजपा दिनेश नौटियाल, मेला समिति के उपाध्यक्ष राजेश बहुगुणा ,बलवीर सिंह चौहान , सुशील बहुगुणा, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.