उत्तरकाशी। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास के जंगल की आग आवासीय बस्ती के निकट आने की सूचना पर फायर यूनिट बडकोट तत्काल फायर उपकरणों सहित घटनास्थल पर रवाना पहुंची जहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस व पोंटी बैंड के पास जंगल में लगी थी, जो बहुत तेजी से बस्ती की ओर बढ़ रहीं थी।
फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर होज व हौज रील फैलाकर आग को को काबू किया गया, उक्त आग अमन राणा व संजय के मकान के बहुत नजदीक आ गई थी। जिसको फायर कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्क़त के बाद काबू किया गया । अग्नि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।