गौचर/चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा)। विकासखंड नारायणबगड़ के अन्तर्गत सिलोड़ी गांव के पास पिछले चार दिनों से जमीन के अन्दर से रहस्यमयी तरीके से लगातार धूंवा निकल रहा है।
जो कि एक ओर जहां कौतूहल का विषय बना हुआ है वहीं निकल रहे धूंवें के कारण आसपास के गांवों में भय का माहौल भी बनने लगा है। लोगों ने प्रशासन से निकल रहे धूंवें का संज्ञान लेते हुऐ भूगर्भीय जांच की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों से नारायणबगड़ विकासखंड के अन्तर्गत नारायणबगड़-परखाल-सिलोड़ी मार्ग पर सिलोड़ी गांव के पास जमीन के अन्दर से लगातार धूंवा निकल रहा है जो कि जहां एक ओर क्षेत्र लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है वहीं धीरे धीरे सिलोड़ी गांव एवं आस पास के ग्रामीण ज़मीन के अंदर से निकल रहे धूंवें के कारण अज्ञात भय को लेकर दहशत में हैं।