देहरादून (एजेंसी)। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सनातन को लेकर ढोंग करते हैं और तुष्टिकरण के लिए हनुमान जयंती के रूट को बदलने की पैरवी कर रहे हैं।
मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने कहा कि हरीश रावत तुष्टिकरण की राजनीति करते करते सनातन विरोधी भगवनाओं को हवा देने मे जुट गए हैं।
उन्होंने कहा कि हरदा शांतिपूर्ण और सभी पक्षों से संयम की अपील के बजाय जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने प्रशासनिक मशीनरी को धमकाने के लिए भी पूर्व सीएम हरीश रावत की कड़ी निंदा की।
कहा कि हार को सामने देख कांग्रेस के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसी धमकियों से कानूनी प्रक्रिया प्रभावित नहीं होने वाली है और भाजपा संवैधानिक सिस्टम और जनता के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।