देहरादून (एजेंसी)। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान की तिथि नजदीक आ चुकी है। प्रदेश में हजारों नए युवा मतदाता भी मतदान में शामिल होंगे। नए मतदाताओं की कुमाऊं की अपेक्षा गढ़वाल में संख्या ज्यादा है। यानी गढ़वाल मंडल के युवा वोटर अधिक निर्णायक साबित होंगे। हालांकि कुमाऊं में दो और गढ़वाल में तीन संसदीय क्षेत्र आते हैं। प्रदेश में इस बार कुल 1,48,090 मतदाता 18 से 19 साल के हैं।
यह पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुमाऊं मंडल की बात करें तो इस आयु वर्ग के कुल 57,936 मतदाता हैं। यह प्रदेश के इस आयु वर्ग के कुल मतदाताओं का करीब 40 फीसदी हैं। ऐसे में देखा जाए तो कुमाऊं की अपेक्षा गढ़वाल में करीब 20 फीसदी अधिक नए युवा वोटर हैं।
कुमाऊं में 85 साल से अधिक उम्र के 25,820 वोटर
प्रदेश में इस बार के चुनाव में 65,160 अनुभवी मतदाता भी मतदान में शामिल होंगे। प्रदेश के 13 जिलों में कुल 65,160 मतदाता 85 साल से अधिक आयु वर्ग के हैं। वहीं कुमाऊं के छह जिलों में कुल 25, 820 मतदाता 85 साल से अधिक आयु वर्ग के हैं। इसमें से नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में मिलाकर इस आयु वर्ग के कुल 13,023 मतदाता हैं। जबकि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर जिले को मिलाकर 12797 मतदाता हैं।
कुमाऊं में यूएस नगर जिले में सबसे अधिक नए वोटर :
कुमाऊं मंडल में सबसे अधिक युवा मतदाता ऊधमसिंह नगर जिले में हैं। यहां 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 20,345 है। जबकि नैनीताल जिले में 13,391 युवा मतदाता हैं। प्रदेश में सबसे अधिक हरिद्वार जिले में 24,722 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं।
देहरादून जिले में 24,459 मतदाता हैं। पर्वतीय जिलों में कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा में सबसे अधिक 9228 युवा मतदाता हैं। जबकि पिथौरागढ़ जिले में 6308, बागेश्वर में 4470 और चम्पावत जिले में 4194 युवा मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं।