देहरादून। टिहरी लोकसभा सीट से निर्देलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे बॉबी पंवार ने दून में ‘अंतिम प्रहार रैली’ से दमखम दिखाया। रैली में युवाओं की भागीदारी सर्वाधिक रही। सभाओं में बॉबी ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, मूल निवास और भू-कानून को मुद्दा बनाया। देहरादून में चकराता रोड स्थित बिंदाल पुल के समीप मंगलवार को बॉबी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और अंतिम प्रहार रैली निकाली।
बाइक रैली बिंदाल पुल से घंटाघर, पलटन बाजार, राजा रोड, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक होते हुए रेंजर्स ग्राउंड तक पहुंची। रेंजर्स ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए बॉबी ने ‘अपना बूथ, सबसे मजबूत’ का संकल्प लेते हुए वोट मांगे और भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता ने परिवर्तन का मन बना दिया है। रैली के दौरान बॉबी का जगह-जगह स्वागत भी किया गया।
प्रहार रैली में उत्तराखंड क्रांति दल, गौरव सेनानी मंच, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी, टिहरी किसान समिति, कोविड कर्मचारी संगठन आदि संगठनों ने भागीदारी की। मौके पर पंकज व्यास, उत्तरा पंत बहुगुणा, टीकम राठौर, रामपाल, बिजेंद्र रावत, महावीर राणा, मनवर सिंह रौथाण, सुरेश सिंह, गिरीश जोशी, वीरेंद्र सिंह कंडारी, भरत सिंह रावत, श्याम सिंह राणा, सोबन सिंह रावत, कुलदीप नेगी, भोपाल चौधरी, मनोज ध्यानी आदि मौजूद थे।