देहरादून: डी.ए.वी(पी.जी)महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ,स्ववित्त पोषित प्रकोष्ठ, और प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा नादी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लास रूम के सहयोग से एक सप्ताह का कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनाँक 18 मार्च से 23 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया. प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 35 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गएl प्रशिक्षणअनुभा नागलिया ने दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार ने इसे एक सराहनीय कदम बताकर प्रतिभागियों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया, और अपेक्षा की वह भविष्य में नई संभावनाओं में इसका प्रयोग करेंगे। डा.विनीत विश्नोई,डा. शिखा नागलिया,डा. रीना उनियाल,डा.ओनिमा शर्मा, डा. अर्चना पाल, डॉ. रवि शरण दीक्षित का सहयोग विशेष रूप से रहा l