रुद्रपुर। जनसंपर्क अभियान के दौरान केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लोक सभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि देश में पहली बार गरीबों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक काम किये गये हैं।
आम आदमी के जीवन स्तर में जो सुधार हुआ है वो पिछले कई दशकों में नहीं हुआ। केन्द्र सरकार ने गरीब तबके के जीवन स्तर को उठाने वाली तमाम योजनाएं लागू की जिसके नतीजे दस साल में धरातल पर नजर आ रहे हैं।
केेंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने आमजन के हित में जो योजनाएं लागू की वो गरीबों के लिए वरदान साबित हुई हैं। केंद्र की योजनाओं से युवाओं, किसानों, बेरोजगारों, गरीबों और महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।