उत्तरकाशी। टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपने दो दिवसीय चुनाव भ्रमण कार्यक्रम के तहत गाजणा के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन उत्तरकाशी नगर क्षेत्र, भटवाड़ी व डुण्डा के विभिन्न गांवों में पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क किया तथा लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर लोगों ने प्रत्याशी राज्य लक्ष्मी शाह का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद उम्मीदवार राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा हमारे कार्यकर्ताओं के त्याग, तप की बदौलत हम विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बने हैं।
उन्होंने अबकी बार 400 पार का नारा दोहराया और फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। इस दौरान पर विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान व पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण भी साथ में चुनाव प्रचार में दिखे। पूर्व विधायक सजवाण के भाजपा में शामिल होने पर लोगों ने खुशी जताते हुए उनका स्वागत किया।
प्रचार अभियान के दौरान जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, विधानसभा प्रभारी जगत सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, चारधाम के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल, शांति गोपाल रावत, प्रमुख विनीता रावत, चन्दन पंवार, नागेन्द्र चौहान आदि थे।