हरिद्वार (एजेंसी)। भाजपा के हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरकर कहा कि भाजपा की सरकार कार्यकर्ताओं के त्याग से बनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से वादा कर कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं, किसी भी कार्यकर्ता को कोई दिक्कत होगी तो मैं आगे चलूंगा, कार्यकर्ता पीछे चलेंगे।
त्रिवेंद्र ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एनडीए 400 पार का संकल्प दिलाया। कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों को ढूंढने के लिए भटक रही है। ज्वालापुर के निजी बैंकट हॉल में भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में पार्टी के लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।