देहरादून। नगर के एक दर्जन ब्राह्मण संगठनों के घटक संगठन “ब्राह्मण समाज महासंघ” के संयोजक मंडल द्वारा स्थानीय गांधी रोड स्तिथ महात्मा खुशीराम लाइब्रेरी सभागार में होली मिलन समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम में संयोजक मंडल सदस्यों द्वारा परस्पर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। होली के त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाने की अपील के साथ वक्ताओं द्वारा होली के त्यौहार की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। साथ ही परस्पर मिष्ठान्न भी खिलाया गया।
इसके अतिरिक्त बैठक में तय किया गया कि आगामी नववर्ष प्रतिप्रदा (9 अप्रेल,2024) की संध्या पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय घंटाघर परिसर में इक्कीस सौ दीपकों का प्रज्वलन विधिविधान के साथ किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी कृष्णगिरि जी महाराज, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा जी, पंडित सुभाष चंद्र जोशी, पंडित लाल चंद शर्मा आदि का संरक्षण व सानिध्य प्राप्त रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता जी की तथा संचालन महामंत्री शशि शर्मा नई किया । बैठक में एस पी पाठक, डॉ. वी.डी.शर्मा, थानेशवर उपाध्याय, राम प्रसाद उपाध्याय, पुरुषोत्तम गौतम, मनमोहन शर्मा, राजेश शर्मा, रूप चंद्र शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।