राजधानी देहरादून में चटक धूप खिलते ही स्टेट हैंडलूम एक्सपो में ख़रीदारों का उमड़ा हुजूम

देहरादून: स्टेट हैंडलूम एक्सपो में हर बार की तरह भी इस बार एक चंपावत कुमाऊँ के लोहा घाती कड़ाई ने अपनी कलाकारी का खूब ज़ोरो- सौरो से प्रदर्शन किया । इसमें 22 पुरुष और 45 महिलाएँ अपनी महनत से लोहें के अनेक सामान बनाते हैं जैसे की कड़ाई , कड़ची ,डरानती , तवा , फ्राइंग पैन ,आदि जैसे लोहे के बने सामान है

और इस प्रगति महिला ग्राम संघटन रायकोट कुंवर ज़्यादातर समूह की महिलाएँ काम करती हैं ।इनका मूल्य 300 रुपए किलोग्राम के हिसाब सें हैं ।यह लोग कच्चा लोहा धामपूर से लातें हैं ,और अपनी महनत से यहाँ आकर अच्छे दामों में सामान बेचतें हैं ।एक स्टाल एवर्ग्रीन जे एंड के नाम का भी है

जो अपने कड़ाई दार सूटो से लोगो का मन लुभा रहें हैं । जिनका मूल्य 600 रुपए से 10,000 रुपए तक का हैं ।वैसे भी आजकल लोगों में कश्मीरी सूटो की माँग बहुत ज़दा हैं जिसका लुफ़्त बहुत लोग उठा रहें हैं । कल से श्याम 5:00 बजे से हर रोज़ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.