उत्तरकाशी। पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, सुरेंद्र सिंह भण्डारी द्वारा कल 01/02/2024 को थाना पुरोला व मोरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थानों पर आपदा उपकरणो तथा अस्लाहों का चैक कर पुलिस जवानों की वेपन हैंडलिंग जांची गयी।
थाना व भोजनालय की साफ-सफाई का निरीक्षण करने के उपरांत उनके द्वारा थाना कार्यालय के रजिस्टर व पत्रावालियों का बारिकी से अवलोकन किया गया।
रजिस्टर तथा पत्रावलियों को सही तरीके से मेंटेन करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उनके द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर सभी की ऑफिसियल व व्यक्तिगत समस्याएं पूछी गयी। इस दौरान उनके द्वारा SO मोरी एवं SO पुरोला को क्षेत्र में अवैध नशे की रोकथाम तथा वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु धरपकड़ अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिपेक्ष्य में उनके द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारियों को चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के साथ चुनाव के दौरान अवैध/संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम तथा पुलिस चैकिंग के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।