उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)। राजकीय इण्टर कॉलेज पुरोला में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने ध्वजारोहण किया , इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर लाल ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम संविधान निर्माताओं एवं अमर बलिदानियों को याद करते हैं और कहा आज हम सब को देश की सम्प्रभुता, एकता ,अखंडता ,समानता, न्याय एवं मूल अधिकार,मूल कर्तव्यों तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें और उसको साकार करने के लिए अपना अमूल्य योगदान दें, युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने की अपील की ।
इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस मौके पर विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल द्वारा विद्यालय में आर.ओ.वाटर कूलर लगया गया। इस दौरान श्री अमीचंद शाह पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री लोकेन्द्र कंडियाल डीपीसी,ई.किशन लाल , गोविंद राम नौटियाल सामाजिक कार्यकर्ता,लोकेश उनियाल सामाजिक कार्यकर्ता, कुलदीप कुमार, रितेश रावत जिला महामंत्री युवा मोर्चा,कपिल नेगी, प्रदीप रावत, मनमोहन, रघुवीर पंवार,प्रवीन , जगवीर सहित कई लोग मौजूद रहे