देहरादून (एजेंसी)। युवक को आत्महत्या के लिए मजबूत करने के आरोप में उसकी महिला दोस्त और बिहार के एसबीआई के सहायक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मृतक के पिता की तरफ से कोर्ट में की गई अपील पर हुए आदेश पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
अधिवक्ता बिक्रम पुंडीर और बीना लखेड़ा ने बताया कि उन्होंने हरिकिशन भट्ट निवासी लेन 12 नथुवावाला की तरफ से कोर्ट में अपील की। पीड़ित का आरोप है कि उनका 24 साल का बेटा मुकुल भट्ट बीते 25 नवंबर की रात को किसी काम से दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। अगले दिन सुबह पिता ने बेटे के नंबर पर फोन किया।
तब पता लगा कि उसका फोन नेहरू कॉलोनी थाने वालों ने उठाया। बताया कि उनके बेटे का ट्रेन से एक्सिडेंट हो गया है। वह कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचे। जहां बताया गया कि मुकुल मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के ट्रेन के नीचे आकर कटा और उसकी मौत हो गई है। पीड़िता का आरोप है
कि मौत से पहले मुकुल ने अपने फोन से कुमारी अश्रुति भट्ट उर्फ प्राची निवासी सहस्रधारा रोड और एसबीआई रामपुर के सहायक प्रबंधक पीयूष सिंह निवासी पटना बिहार से फोन पर लंबी बात हुई थी। प्राची को मुकुल ने 25 से अधिक फोन किए हुए थे। उनका आरोप है कि दोनों के उत्पीड़न से बेटे ने आत्महत्या की या उसे मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया।
कहा कि उन्होंने मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस से अपील की। बेटे से फोन के जरिए कुछ मजबूत साक्ष्य भी दिए। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य नहीं जुटाए। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।