देहरादून (एजेंसी)। एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनके पेन कार्ड और आधार कार्ड का उपयोग कर फर्जीवाड़े से लोन ले ले लिया गया। लोन लेने वाले ने फोटो उनकी जगह किसी अन्य की लगाई। इसके बाद लोन जमा नहीं किया। पीड़ित ने अपने व्यवसाय के लिए लोन लेना चाह तो इस दौरान सिविल रिकार्ड खराब होने पर इसका पता लगा।
पीड़ित पंकज अधिकारी निवासी निकट शिव मंदिर पास नवादा ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। आरोप है कि उनके दस्तावेज का उपयोग कर डीएमआई फाइनेंस और महिंद्रा फाइनेंस से लोन लिया गया। पीड़ित ने कहा कि लोन जारी होने पर वेरिफिकेशन कोड तक उनके पास नहीं आया। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
फोन हैक कर क्रेडिट कार्ड से निकाले 37 हजार
फोन हैक कर क्रेडिट कार्ड से 37 हजार रुपये निकाल लिए गए। मामले को लेकर धीरज मेहता निवासी आर्यनगर ने डालनवाला थाने में तहरीर दी। कहा कि साइबर धोखाधड़ी को लेकर वह पहले गृह मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत कर चुके हैं। इंस्पेक्टर डालनवाला राकेश गुसाईं ने तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।