हरिद्वार (एजेंसी)। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में तीन हजार नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति सरकार करने जा रहे हैं। प्रथम चरण में करीब 1376 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। हमारी सरकार ने बैकलॉक को भी लगभग खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के सीएचसी एवं पीएचसी पर नर्सिंग अधिकारियों की सौ फीसदी नियुक्ति की जा रही है।
हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए भी एक हजार पदों को पास करा लिया गया है। यह बातें उन्होंने सीसीआर में आयोजित कार्यक्रम में कही। शनिवार को मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिले में चयनित नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। सीसीआर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे धन सिंह रावत ने सभी नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का कार्य सत्तर फीसदी पूरा हो चुका है अगले सत्र में मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की उम्र पैंसठ वर्ष की जा रही है। ऐसे विशेषज्ञ चिकित्सकों का कैडर और पे स्केल भी अलग रहेगा। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि तीस मार्च तक सौ नए एमबीबीएस डॉक्टर आने वाले हैं।
एएनएम और टेक्नीशियन भी मिलने वाले हैं। समारोह में विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, एसीएमओ डॉ.आरके सिंह, भाजपा नेता आशु चौधरी, लव कुमार आदि मौजूद रहे।