गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): बद्रीनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल पांडुकेश्वर में भगवान कुबेर के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्रीय महिला मंगल दल नवयुवक संघ और स्थानीय लोगों ने तैयारी शुरू कर ली है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भगवान कुबेर अपने नवनिर्मित मंदिर में स्थापित हो जाएंगे जिसको लेकर पूरे पांडुकेश्वर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और साथ दिवसीय देवरा यात्रा के बाद मकर संक्रांति के दिन भगवान कुबेर मंदिर में स्थापित कर दिए जाएंगे भगवान कुबेर की चाल विग्रह डोली शीतकाल के दौरान पांडुकेश्वर में विराजमान रहती है और 6 मा भगवान बद्री विशाल मंदिर में विराजमान रहती है कपाट बंद होने के बाद शीतकालीन धार्मिक पर्यटक स्थलों में पांडुकेश्वर बद्रीनाथ की सबसे समीप होने के चलते महत्वपूर्ण माना जाता है।