उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के कोट – भटियाणा – भुलक्वाणी की नैणी देवी की देवरा यात्रा पहुंची सिमली

गौचर / चमोली: उत्तरी कडा़कोट पट्टी के कोट-भटियाणा-भुलक्वाणी की अराध्या नैणी देवी माता की देवरा यात्रा के रविवार को सिमली पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ भब्य स्वागत किया। नैणी देवी ने सिमली के पौराणिक श्री राजराजेश्वरी चंडिका मंदिर मे जाकर मंदिर की परिक्रमा की। इस दौरान देवी देवताओं के पश्वाओं ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को सुख- समृद्धि का आशीर्वाद दिया।

यात्रा समिति के अध्यक्ष दिवाकर डिमरी, पुजारी विशंबर दत्त सती, संतोष गैरोला, ब्यवस्थापक जगत सिंह बुटोला, आनंद सिंह, सागर रावत ने बताया कि देवरा यात्रा रविवार को रात्रि विश्राम पाडली गांव मे करेगी। तथा सोमवार को प्रातःकालीन पूजा- अर्चना के बाद कर्णप्रयाग प्रस्थान करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.