जल्द कराए जाएं मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस

देहरादून। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मंगलौर के साथ ही बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव भी प्राथमिकता पर कराने की मांग की है। शुक्रवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर दोनों सीटों पर उपचुनाव की मांग पर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बताया कि फरवरी 2022 में हुए चुनाव में मंगलौर विधानसभा से सरबत करीम अंसारी ने जीत दर्ज की थी, जिनके निर्वाचन को कांग्रेस नेता क़ाज़ी निजामुद्दीन द्वारा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी, लेकिन इस बीच 30 अक्तूबर को अंसारी का निधन हो गया है।

इसके बाद काजी कोर्ट में उक्त केस वापस लेने की अपील कर चुके थे, जिस पर अब कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार सीट रिक्त होने के छह माह के भीतर उपचुनाव जरूरी है, इसलिए लिहाज से यहां 30 अप्रैल को उक्त अवधि समाप्त हो रही है। इसी तरह अब बद्रीनाथ विधानसभा भी विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे से रिक्त हो चुकी है। इस कारण इन दोनों सीटों पर प्राथमिकता से उपचुनाव कराते हुए, जनता को उनका जनप्रतिनिधि चुनने का मौका दिया जाए। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) मथुरादत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महामंत्री (प्रशासन) महेंद्र सिंह नेगी, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.