सत्यापन न करने पर 85 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में की गई कार्रवाई

उत्तरकाशी: पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं निर्बाध तरीके से सम्पन्न करवाने एवं जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जनपद में निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने तथा सत्यापन न करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी श्री प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण में आज 11.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह द्वारा अलग–अलग पुलिस टीम नियुक्त कर उत्तरकाशी मुख्य बाजार, जोशियाडा व ज्ञानसू क्षेत्र में भेजी गई। पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए बिना सत्यापन के रह रहे 79 बाहरी व्यक्तियों (किरायेदार/बाहरी व्यक्ति) के तथा किरायेदारों के सत्यापन न करवाने पर 05 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम में कार्रवाई की गई। 95 लोगों के पुलिस स्त्यापान कर जांच हेतु भेजे गए।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी को अपने किरायेदारों के शत–प्रतिशत सत्यापन करवाने हेतु जागरूक किया गया तथा बाहर से आकर मजदूरी, फड–फेरी करने व घरेलू नौकर के रूप में कार्य करने वालों से अपना पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करने की अपील की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.