नेचरोथेरेपिस्ट के वार्षिक अधिवेशन में 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया भाग

हरिद्वार। लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित न्यूरोथेरेपी वार्षिक अधिवेशन जम्मू यात्री भवन भूपत वाला हरिद्वार उत्तराखंड अधिवेशन का शुभारंभ लाजपत राय मेहरा गुरु जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सौरभ चराया जी डीन ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार एवं डॉक्टर अनिल योगी जी प्राचार्य माधव यूनिवर्सिटी और डॉ राकेश धीमान डीन स्टूडेंट वेलफेयर ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार डॉ सौरभ जी ने अपने उत्पादन में बताया कि कैसे यूनिवर्सिटी द्वारा न्यूरोथेरेपी में डिप्लोमा एडवांस्ड डिप्लोमा ग्रेजुएशन इन न्यूरोथेरेपी एंड योगिक साइंस तथा मास्टर डिग्री कैसे प्राप्त किया जाएगा।

और इसके साथ किस तरह के जॉब क्रिएट होंगे और इस सर्टिफिकेट को हम अन्य जगहों पर कैसे उपयोग कर सकेंगे यह पूरा कोर्स यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है डॉ अनिल जी ने वर्तमान समय में न्यूरोथेरेपी की क्या उपयोगिता और भविष्य में न्यूरोथेरेपिस्टों की क्या भूमिका होगी इस विषय पर देशभर से आए हुए न्येरोथेरेपिस्टों को अवगत कराया।

इस अवसर पर संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट श्री अजय गांधी जी फाउंडर प्रेसिडेंट जनरल सेक्रेटरी श्री राम गोपाल जी संस्था के अध्यक्ष श्री श्री बरिंद्र प्रसाद चौरसिया जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार कुशवाहा कैशियर श्री सुमित महाजन एवं रमेश कुमार जसप्रीत सिंह इंद्रजीत सिंह अभिषक निगम अजय कुमार वी नागलक्ष्मी पवन त्यागी देव आहूजा पुष्पक श्रीवास्तव अवधेश सिंह रणजीत सिंह शौकत मीतू जैन मंजू अग्रवाल अनिल टुच्चा मोहिंदर पाल दीपक वोहरा इसके अलावा पूरे देश भर से 20 स्टेटस से 200 से अधिक Neurotherpist ने भाग लिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.