सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए आवेदन शुरू किए

देहरादून: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) एसआईयू ने अपनी प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीखों की घोषणा कर दी है, ये परीक्षाएं युनिवर्सिटी के संस्थानों में विभिन्न अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए ली जाती हैं। इन परीक्षाओं में शामिल हैं एसईटी- जनरल (सिम्बायोसिस एंट्रेन्स टेस्ट), एसईटी- लॉ जिसे सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (एसएलएटी) कहते हैं और सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एक्ज़ाम (एसआईटीईईई)। इन परीक्षाओं का संचालन देश भर के 76 शहरों में कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाता है। वे उम्मीदवार जो इन परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं वे हर टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ नीचे दिए गए ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन लिंक को एक्सेस कर सकते हैं।

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) ने 13 दिसम्बर 2023 को एसईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की। इसके लिए आवेदन तकरीबन चार महीने तक जारी रहेंगे, और महत्वाकांक्षी उम्मीदवार 12 अप्रैल 2024 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। एसईटी का आयोजन रविवार 5 मई 2024 और शनिवार 11 मई 2024 को होगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाईट www.set-test.org/के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एसईटी 2024 के माध्यम से आवेदन के लिए प्रोग्राम – बी.बी.ए.- ऑनर्स / ऑनर्स विद रीसर्च, बी.सी.ए- ऑनर्स / ऑनर्स विद रीसर्च, बी.बी.ए. (इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी)- ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च, बी.ए. (मास कम्युनिकेशन)- ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च, बी.एससी. (इकोनोमिक्स)- ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च, बी.एससी. (अप्लाईड स्टैटिसटिक्स एण्ड डेटा साइंस)- ऑनर्स/ ऑनर्स विद रीसर्च
वे उम्मीदवार जो ऊपर दिए गए प्रोग्रामों में शामिल होना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाईट https://www.set-test.org/ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.